होटलों में सड़े हुए मांस की सप्लाई के मामले में 6 गिरफ्तार

images-15.jpeg

कोलकाता : डायमंड हार्बर पुलिस ने महानगर के विभिन्न होटलों में मुर्दा जानवरों के सड़े हुए मांस की सप्लाई करने के मामले में मुख्य अभियुक्त समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। सर्च ऑपरेशन के दौरान कोलकाता पुलिस के साथ मिल कर महानगर के 3 ठिकानों पर छापामारी की गयी। इस ठिकानों से पुलिस ने एक हजार पैकेट जब्त किये, प्रत्येक पैकेट में 20 किलो मुर्दा जानवरों के सड़े हुए मांस रखे हुए थे। वहीं दूसरी ओर बिहार के नवादा जिला में छापामारी कर मुख्य अभियुक्त सोनी मल्लिक को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सर्च ऑपरेशन टीम ने नारकेलडांगा, टेंगरा, तपसिया, जग्गदल, कांकिनाड़ा व दक्षिण 24 परगना के विभिन्न इलाकों में छापामारी कर फ्रीजर में रखे मृत जानवरों के सड़े मांस को जब्त किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब्त पैकेट में जो मांस रखे हुए थे उनमें अवसाद पदार्थ भी मिलाए हुए थे जो कि आम तौर पर पशुओं को खिलाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और इसका सेवन मनुश्य के लिए निशेध होता है। पुलिस अनुमान लगा रही है कि तस्कर सड़क किनारे फेंके हुए मुर्दा जानवरों के शव को इकट्ठा कर उसे फ्रीजर में स्टोर करके होटलों में सप्लाई करते होंगे। उक्त मांस ज्यादातर सड़क किनारे स्थित होटलों में भेजे जाते थे।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top