बदमाशों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के जीएम को गोली मारी, गंभीर

बरेली । उत्तर प्रदेश में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं। बरेली में आज बदमाशों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक (पश्चिमी उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड) को गोली मार दी। बैंक ऑफ बड़ौदा के जीएम आज मार्निंग वॉक पर थे। उसी समय बाइक के आए दो बदमाशों ने उनको गोली मार दी। बरेली में आज बैंक ऑफ बड़ौदा के वेस्ट यूपी-उत्तराखंड के जीएम एसआर सोलंकी को एसएसपी आवास के पास गोली मार दी गई। हमलावर बाइक से आए थे और हमले के बाद गोलियां चलाते हुए भाग निकले। घायल जीएम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। भोपाल के रहने वाले एसआर सोलंकी बैंक ऑफ बड़ौदा के पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के जीएम हैं। बरेली सिविल लाइंस में उनका जोन ऑफिस हैं और निवास कचहरी के पास फ्रेंड्स कालोनी में रहते हैं। घायल जीएम सोलंकी ने बताया कि रोज की तरह वह सुबह छह बजे के करीब मार्निंग वाक पर निकले थे।

Share this post

Leave a Reply

scroll to top