कोलकाता : अवैध किरासन तेल की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त का नाम अपताबुद्दीन मोल्लाह है। गुप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त को टेंगरा रोड से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त गाड़ी में 11 बैरल किरासन तेल ले जा रहा था। आरोप है कि बैरल में रखे तेल अवैध थे और उसके लिएसेन्से नहीं था।
11 बैरल अवैध किरासन तेल के साथ गिरफ्तार
