35 हजार शिक्षक आज चुनेंगे अपना विधायक

  • -गाणार, शिंदे सहित 16 उम्मीदवार मैदान में
  • -मतदान के लिए होगा विशेष पेन का इस्तेमाल
  • -नागपुर विभाग में 124 मतदान केंद्र, 680 अधिकारी-कर्मचारी व्यवस्था में

नागपुर। नागपुर विभाग के 35 हजार 9 शिक्षक मतदाता, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत अपना विधायक चुनने के लिए शुक्रवार 3 फरवरी को मतदान करेंगे। चुनाव के लिए निवर्तमान विधायक व भाजपा उम्मीदवार ना.गो. गाणार, कांग्रेस उम्मीदवार अनिल शिंदे, शिक्षक भारती के राजेंद्र झाड़े समेत 16 उम्मीदवार मैदान में हैं। नागपुर विभाग में 124 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। नागपुर जिले के 43, भंडारा के 12, चंद्रपुर के 27, वर्धा के 14, गोंदिया के 10 और गड़चिरोली जिले के 18 मतदान केंद्र शामिल हैं। शुक्रवार सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा। गुरुवार को इन सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सामग्री पहुंचाकर इन केंद्रों को चुनाव प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है। इन मतदान केंद्रों पर 680 अधिकारी और कर्मचारी तैनात रहेंगे। मतदाता पंजीयन अधिकारी व विभागीय आयुक्त अनूप कुमार ने चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक निपटाने के लिए तैयारी पूरी होने का दावा किया है।

17 जनवरी को प्रकाशित सूची के अनुसार होंगे मतदाता : नागपुर विभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिए 17 जनवरी को घोषित मतदाता सूची को अंतिम माना जाएगा। इस अनुसार 35 हजार 9 मतदाता हैं। इसमें 23838 पुरुष और 11171 महिला मतदाता हैं। सर्वाधिक मतदाता नागपुर जिले में 14 हजार 974 है। भंडारा में 3 हजार 721, वर्धा में 4 हजार 279, चंद्रपुर में 5 हजार 638, गोंदिया में 3 हजार 321 और गड़चिरोली जिले में 3 हजार 66 मतदाता हैं। मतदान के लिए चुनाव आयोग का फोटो पहचान पत्र सहित 13 प्रकार के पहचान पत्र को स्वीकार किया जाएगा।

मतदान के लिए शिक्षकों को विशेष अवकाश : शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में मतदान के लिए शिक्षकों को विशेष नैमित्तिक अवकाश मंजूर किया गया है। मतदान पसंतीक्रम अनुसार होगा। इसके लिए विशेष पेन का उपयोग किया जाएगा। मतदान केंद्रों पर इसे उपलब्ध कराया जाएगा। किसी अन्य तरह के पेन का उपयोग करने पर उसे अवैध माना जाएगा।

मतगणना सोमवार को : शुक्रवार को होने जा रहे शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव की मतगणना सोमवार 6 फरवरी को होगी। सिविल लाइंस स्थित सेंट उर्सूला हाईस्कूल में मतगणना की जाएगी। दोपहर तक शिक्षक चुनाव के नतीजे सामने आने की संभावना है।

जिला – मतदान केंद्र – मतदाता

नागपुर – 43 – 14974

भंडारा – 12 – 3721

चंद्रपुर – 27 – 5638

वर्धा – 14 – 4279

गोंदिया – 10 – 3321

गड़चिरोली – 18 – 3066

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top