हावड़ा : लिलुआ थाना के कोना एक्सप्रेसवे से पुलिस 200 किलो गांजा के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है । आरोपितों के नाम आबिद हसन, ऐनुल शेख, अबू सिद्दीकी और सलीम मोल्ला बताये गये हैं। पुलिस ने मामले में एक कार को भी जब्त किया है। पुलिस के अनुसार लिलुआ थाने की पुलिस की ओर से कोना एक्सप्रेसवे पर नाका चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी एक कार की तलाशी के दौरान 200 किलो गांजा बरामद किया गया। जबत गांजा की कीमत करीब 5 लाख रुपये है । पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि आरोपित ओडिशा से गांजा लेकर उत्तर 24 परगना की और जा रहे थे। यह लोग बांग्लादेशी तस्करों को गांजा सप्लाई करनेवाले थे।
लिलुआ में 200 किलो गांजा के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
