कोलकाता : युवती से बदसलूकी के आरोप में 4 रिक्शा चालकों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के नाम प्रलब विश्वास, निरापद मन्ना, पलाश विश्वास व सुकुमार राय हैं। उक्त घटना के संबंध में एयरपोर्ट थाना अंतर्गत बिराटी की रहने वाली युवती ने विधाननगर नॉर्थ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। लिखित शिकायत में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी एक सहेली के साथ सुबह का नाशता करने के लिए करुणामय से विधाननगर कॉलेज तक का रिक्शा भाड़ा किया। गण्तव्य तक पहुंचकर पीड़िता ने रिक्शा वाले को 100 रुपये देकर 30 रुपये काटने को कहा। इसपर रिक्शा वाले ने उसे कहा कि उतनी दूरी का किराया 40 रुपये बनते हैं। इस बात पर दोनों की बहस हो गयी और रिक्शा वाले ने पीड़िता के सम्मान को ठेस पहुंचने के लिए यह कह दिया कि उसने जिांदगी में कभी रिक्शा की सवारी नहीं की और इस लिए उसे किराये के बारे में जानकारी नहीं है। इसके तुरंत बाद अभियुक्त रिक्शा चालक पल्लव ने अपने कुछ साथियों को वहां बुला लिया और पीड़िता के साथ बदसलूकी करते हुए उनसे माफी मांगने को कहा। दर्ज श्किायत के आधार पर 4 अभियुक्तों को धर दबोचा गया।
युवती से बदसलूकी, 4 रिक्शा चालक गिरफ्तार
