50 दिन बाद मौत के मुंह से लौटा चीता, बदन में 9 गोलियां खाकर भी ढेर किया था आतंकी

कोटा निवासी सीआरपीएफ कमांडेंट चेतन चीता एम्स से डिस्चार्ज होने से पहले पत्नी उमा सिंह के साथ।

कोटा निवासी सीआरपीएफ कमांडेंट चेतन चीता एम्स से डिस्चार्ज होने से पहले पत्नी उमा सिंह के साथ।

दिल्ली : कोटा का चीता यानी चेतन चीता मौत के मुंह से लौट आया है। करीब 50 दिन पहले एक आतंकी को ढेर करने से पहले अपने बदन में 9 गोलियां खाने वाले सीअारपीएफ कमांडेंट चेतन को बुधवार को एम्स से छुट्टी दे दी गई। इसके बाद यहां कोटा में खुशियां छा गई हैं। उनके घर पर माहौल बदल गया है।

यूं जीती मौत से जंग…
 – कोटा निवासी चेतन सीआरपीएफ में कमांडेंट के पद पर रहते हुए 14 फरवरी को कश्मीर के बांदपोरा में बॉर्डर पर आतंकियों का सामना कर रहे थे।
– इसी दौरान उनके सीने सहित पूरे शरीर से 9 गोलियां आर-पार हो गई थीं।
– इसके बावजूद चीता ने हार नहीं मानी और एक आतंकी को ढेर कर दिया।
– इसके बाद गंभीर रूप से घायल चीता को दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया।
– उस दिन से लगातार वे डीप कोमा में ही रहे और 30 दिन तक गहन चिकित्सा इकाई में उनका इलाज चल रहा था। उनकी बॉडी ने काम करना बंंद कर दिया था।
– इस दौरान राजस्थान सहित पूरे देशभर में उनकी जिंदगी की कामना की जाती रही।
– उसी कामना और चेतन चीता की दृढ़ इच्छाशक्ति के दम पर चीता फिर से चेतन अवस्था मेें लौट आए।
 डिस्चार्ज पर चीता ने कहा- आई एम रॉकिंग, पत्नी ने कहा- रक्षा के जज्बे का परिणाम

– एम्स से डिस्चार्ज होने पर चेतन चीता ने एक ही वाक्य कहा, आई एम रॉकिंग। यानी अब मैं परफैक्ट हूं और चल-फिर रहा हूं। काम करने योग्य हो गया हूं।

– मीडिया से बातचीत में उनकी पत्नी उमा सिंह ने कहा- आर्मी ऑफिसर की पत्नी को इस बात का अहसास रहता है कि उसके पति को इस तरह की किसी भी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।
– वे देश के लिए लड़े औैर जो भी किया देश के लिए किया। इससे अच्छी बात क्या हो सकती है। अब वे ठीक हैं और पूरी तरह तैयार हैं।

– उमा सिंह ने कहा, वे बहुत ही डिटरमाइन पर्सन हैं और फिटनेस फ्रीक हैं। फिट रहना पसंद करते हैं। मैं जानती थी कि वे निश्चित ही रिकवर कर जाएंगे।
– वे बहुत ही पर्टिकुलर हैं और जब सीमा पर थे तो रोज एक निश्चित समय पर फोन करते थे।
– एक दिन फोन नहीं आया तो मुझे इस बात की एंजाइटी हुई और कंट्रोल रूम फोन किया तो जवान ने बताया, वे घायल हो गए हैं।
– उमा सिंह और चेतन चीता के दो बच्चे हैं और दोनों ही स्कूल में पढ़ रहे हैं। उमा ने कहा, दोनों बच्चे पिता के घर लौटने का इंतजार कर रहे हैं।
 केंद्रीय मंत्री पहुंचे एम्स
– केंद्रीय गृहराज्यमंत्री किरण रिजुजू भी चेतन चीता से मिलने अस्पताल पहुंचे।
– उन्होंने हालचाल जानने के बाद चेतन के डिस्चार्ज होने पर खुशी जताई।
– कहा, वे बहुत हिम्मतवाले हैं और उनकी हिम्मत ने ही उन्हें मौत से वापस बुला लिया है।
कोटा में खुशियां, घर पर स्वागत की तैयारियां
– कोटा में चेतन चीता के स्वस्थ होने और एम्स से डिस्चार्ज होने पर खुशियां मनाई जा रही हैं।
– यहां के लोगों के साथ ही परिवार के सदस्य भी घर पर उनके स्वागत को आतुर दिखाई दे रहे हैं।
– घर पर उनके भाई ने कहा कि जीवन की सबसे बड़ी खुशी उन्हें मिल गई है।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top