हैदराबाद(18 जुलाई) : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (ए.आई.एम.आई.एम.) नेता असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र पर मुसलमानों की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह बताने की मांग की कि समुदाय से कितनों को केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों सहित सरकारी नौकरियां मिली हैं?
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम में स्पष्ट रूप से यह कहा गया है कि केंद्र सरकार की नौकरियों में अल्पसंख्यकों की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए तमाम कोशिशें की जाएंगी लेकिन इसके बावजूद इसे लेकर शायद ही कुछ किया गया।
असदुद्दीन ओवैसी का केंद्र पर मुसलमानों की उपेक्षा करने का आरोप
