भद्रेशकुमार चेतनभाई पटेल : एफ.बी.आई के दस मोस्ट वान्टेड भगोड़ों में से एक

BHADRESHKUMAR-CHETANBHAI-PATEL.jpg

गुजरात का रहने वाला भद्रेशकुमार चेतनभाई पटेल ने ऐसे अपराध किये जिसके लिए वो एफ.बी.आई के दस मोस्ट वान्टेड भगोड़ों में से एक बन गया और 100,000 डॉलर  का इनाम एफ.बी.आई ने उसे पकड़ने मे मदद करने वाले के लिए रखा है |
भद्रेशकुमार चेतनभाई पटेल  की अपनी पत्नी के ससर पर एक तेज़ वस्तुसे बार बार प्रहार करके उसे मारने के आरोप में खोज की जा रही है जब वे दोनो 12 अप्रैल, 2015 को हैनोवर, मैरीलैंड की एक डोनट शाप मेँ काम कर रहे थे।13 अप्रैल, 2015 को ऐन एरंडल काउंटी की मैरीलैंड जिला न्यायालय ने एक स्थानीय वारंट जारी किया जिसमें में पटेल पर पहली डिग्री की हत्या, दूसरी डिग्री की हत्या, पहली डिग्री का हमला , दूसरी  डिग्री का हमला और हानि पहुचाने के इरादे से खतरनाक हथियार रखने के आरोप हैं। पटेल पर मुकदमे से बचने के लिए अवैध रूप से फरार होने का आरोप लगने के बाद 20 अप्रैल, 2015 को मैरीलैंड जिला न्यायालय , बाल्टीमोर की यूनाइटेड स्टेट्स जिला न्यायालय ने एक संघीय वारंट जारी किया।

Share this post

Leave a Reply

scroll to top