EVM में गड़बड़ी : बटन चाहे कोई भी दबाओ, पर्ची BJP की निकलेगी! चुनाव आयोग पहुंची AAP और कांग्रेस

नई दिल्ली: दिल्ली में शनिवार को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा है. दरअसल पांच राज्यों के चुनावी नतीजे आने के बाद जिस तरह से सबसे पहले मायावती ने वोटिंग मशीन में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया था अब करीबकरीब बाकी पार्टियां भी इस मु्द्दे को उठा रही हैं. दरअसल मध्य प्रदेश में डेमो के दौरान VVPAT वाली वोटिंग मशीन में दो बटन दबाए गए और निकली एक ही पार्टी के चुनाव चिन्ह की पर्ची. इसी शिकायत के साथ ये दोनों दल चुनाव आयोग पहुंचे.   
दरअसल मामला मध्यप्रदेश के भिंड का है. अटेर विधानसभा उपचुनाव के मद्देनज़र  VVPAT यानि Voter-verifiable paper audit trail वाली वोटिंग मशीन का ट्रायल हो रहा था. VVPAT वाली मशीन में वोट डालते हुए एक पर्ची निकलती है जिससे पता चलता है कि आपने किस पार्टी को वोट दिया है. डेमो के दौरान दो अलगअलग बटन दबाए गए लेकिन दोनों ही बार कमल के फूल की पर्ची ही निकली. जब वहां मौजूद मीडिया ने इस पर सवाल उठाया तो मध्य प्रदेश की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सलीना सिंह ने ग़लती मानने की बज़ाय मीडिया को ही थाने में बिठाने की मज़ाक वाले अंदाज़ में धमकी दे डाली. इस मुद्दे पर चुनाव आयोग ने ज़िला चुनाव अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है. इस पूरे मामले को देखते हुए है आज कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने  चुनाव आयोग का दरवाज़ा खटखटाया है . हो सकता है आज शाम 6 बजे तक चुनाव आयोग इस पूरे मामले पर अपना जवाब दे दे.
उधर, चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के भिंड में जिला निर्वाचन अधिकारियों से मीडिया में आ रहीं उन रिपोर्टों पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है जिनमें कहा जा रहा है कि एक अभ्यास  कार्यक्रम के दौरान वीवीपीएटी से केवल भाजपा के निशान वाली पर्चियां ही निकल रही थीं. भिंड में अगले सप्ताह उपचुनाव होना है और यह अभ्यास के लिए किया जा रहा था.
आयोग के एक प्रवक्ता कहा,”हमने जिला निर्वाचन अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और शाम तक हम इस संबंध में कोई जवाब देंगे.” वीवीपीएटी एक ऐसी मशीन होती है जिससे निकली पर्ची यह दिखाती है कि मतदाता ने किस पार्टी को वोट दिया है. मतदाता केवल सात सेकंड तक इस पर्ची को देख सकता है. इसके बाद यह एक डिब्बे में गिर जाती है और मतदाता इसे अपने साथ नहीं ले जा सकता.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभ्यास के दौरान चाहे जो भी बटन दबाया गया उससे निकली सारी पचिर्यां यह दिखा रही थीं कि वोट भाजपा को गया है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि मध्य प्रदेश की मुख्य चुनाव अधिकारी सलीना सिंह ने पत्रकारों को समाचार पत्रों में यह न्यूज नहीं देने वर्ना उन्हें पुलिस थाने में हिरासत में रखा जाएगा यह कहते देखा गया था.

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top