IPL 2017: पहले मुकाबले में SRH ने RCB को 35 रन से हराया, युवराज सिंह बने मैन आॅद मैच

SRH vs RCB, IPL 2017 Cricket Score: सनराइजर्स हैदराबाद ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 35 रनों से हरा दिया।

सनराइजर्स हैदराबाद की कमान डेविड वॉर्नर संभाल रहे हैं तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान शेन वाटसन के हाथों में है।

सनराइजर्स हैदराबाद की कमान डेविड वॉर्नर संभाल रहे हैं तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान शेन वाटसन के हाथों में है।

हैदराबाद : मौजूदा चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 35 रनों से हरा दिया। सनराइजर्स से मिले 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चैलेंजर्स टीम दो गेंद पहले ही में 172 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मंदीप सिंह (24) और क्रिस गेल (32) ने चैलेंजर्स को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 10 के करीब की औसत से पहले विकेट के लिए आरसीबी के खाते में 52 रन जोड़े। हालांकि दोनों ही खिलाड़ियों ने लगातार अंतराल पर अपने विकेट गंवा दिए। मंदीप छठे ओवर की चौथी गेंद पर अफगानिस्तान के राशिद खान का शिकार बने, जबकि गेल सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर दीपक हुडा का शिकार बने। 21 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के लगाकर अपने चिर-परिचित विस्फोटक अंदाज में नजर आ रहे गेल बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में सीमा रेखा के पास डेविड वार्नर के हाथों लपके गए।

इसके बाद केदार जाधव (31) और ट्रेविस हेड (30) ने तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी कर टीम को लक्ष्य को मैच में बनाए रखने की पूरी कोशिश की। जाधव और हेड ने 10.83 की तेज रन गति से यह रन बटोरे। लेकिन जाधव दुर्भाग्यशाली रहे और बेन कटिंग के सटीक थ्रो पर रन आउट होकर पवेलियन लौटे। आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे राशिद खान ने ट्रेविस हेड को भी जल्द ही पवेलियन की राह दिखा दी और आईपीएल में अपना दूसरा विकेट लिया। यहां से चैलेंजर्स के विकेट लगातार गिरने शुरू हो गए। चैलेंजर्स के कप्तान शेन वाटसन (22) भी कुछ खास नहीं कर सके। राशिद के अलावा आशीष नेहरा ने दो विकेट चटकाए। इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 207 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। युवराज सिंह को मैच में शानदार पारी खेलने के लिए मैन आॅफ द मैच चुना गया।

सनराइजर्स ने कप्तान डेविड वार्नर (14) का विकेट सस्ते में गंवाने के बाद मोइजेज हेनरिक्स (52) और युवराज सिंह (62) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर जबरदस्त वापसी की। वार्नर का विकेट 19 के कुल स्कोर पर अनिकेत चौधरी ने लिया। दूसरे ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर क्रमश: चौका और छक्का लगाने के बाद वार्नर चौथी गेंद पर चूक गए और उनके बल्ले से लगकर बैकवर्ड प्वाइंट पर गई गेंद को मंदीप सिंह ने लपक लिया। वार्नर पहली बार आईपीएल में चैलेंजर्स के खिलाफ बिना अर्धशतक बनाए लौटे। इससे पहले उन्होंने आईपीएल में चैलेंजर्स के खिलाफ सात मैच खेले थे और सातों बार अर्धशतक जमाया था। वार्नर का विकेट गिरने का हालांकि सनराइजर्स पर कोई फर्क नहीं पड़ा। शिखर धवन (40) ने हेनरिक्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की। दोनों ने 8.37 के औसत से यह रन बटोरे। वाटसन द्वारा लाए गए छठे ओवर में 17 रन बटोरने वाले धवन 31 गेंद पर पांच चौके लगाकर स्टुअर्ट बिन्नी का शिकार बने। सचिन बेबी ने उनका कैच लपका।

इसके बाद हेनरिक्स का साथ देने युवराज उतरे। दोनों ने रनों की गति तेज करते हुए मात्र 29 गेंदों में 58 रन जोड़ डाले। 37 गेंदों में तीन चौका और दो छक्के की मदद से अर्धशतक जमा चुके हेनरिक्स तीसरे विकेट के तौर पर 151 के कुल योग पर पवेलियन लौटे। युजवेंद्र चहल की गेंद पर उनका कैच सचिन ने लपका। युवराज ने इसके बाद कमान संभाली और आईपीएल इतिहास में अपना सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। युवराज ने 25वीं गेंद पर चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। 27 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के लगाने वाले युवराज की तूफानी पारी पर टाइमल मिल्स ने लगाम लगाया। 190 के कुल स्कोर पर युवराज क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। चैलेंजर्स के कप्तान वाटसन ने अपने सात गेंदबाजों की इस्तेमाल किया, जिसमें अनिकेत और खुद वाटसन सबसे महंगे साबित हुए। दोनों 13 से अधिक की इकॉनमी से रन लुटाए।

11:54 PM: युजवेंद्र चहल को स्थानापन्न खिलाड़ी क्रिस जॉर्डन ने रन आउट कर आरसीबी की पारी का अंत किया। आरसीबी की पूरी टीम 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 172 रनों पर सिमट गई। इस तरह आईपीएल के दसवें संस्करण के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 35 रन से हराकर अपने विजयी आगाज किया। युवराज सिंह को उनकी 62 रनों की शानदार पारी के लिए मैन आॅफ द मैच चुना गया।

11:43 PM: भुवनेश्वर कुमार ने टाइमल मिल्स को डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट करा दिया है। इसके साथ ही आरसीबी का नौवां विकेट गिर चुका है। स्कोर 164-9

11:41 PM: भुवनेश्वर कुमार 19वां ओवर कर रहे हैं। युजवेंद्र चहल और टाइमल मिल्स क्रीज पर हैं। आरसीबी को जीत के लिए 10 गेंद में 51 रन बनाने हैं। हैदाबाद के लिए सिर्फ जीत की औपचारिकता पूरा करना बाकी है।

11:40 PM: आशीष नेहरा ने आरसीबी की पारी के अठारहवें ओवर में कप्तान शेन वाटसन और एस अरविंद को लगातार गेंदों पर आउट कर आरसीबी का स्कोर 156-8 कर दिया। इसके साथ ही आशीष नेहरा ने आईपीएल में 100 विकेटों का आंकड़ा पूरा किया।

11:33 PM: भुवनेश्वर कुमार ने स्टुअर्ट बिन्नी को युवराज सिंह के हाथों कैच आउट करा बेंगलुरु के छठे विकेट का पतन किया। आरसीबी ने 17वें ओवर की समाप्ति पर 154/6 रन बनाए हैं। उसे जीत के लिए 18 गेंदों में 54 रन बनाने हैं।

11:30 PM: आरसीबी की पारी का 17वां ओवर भुवनेश्वर कुमार कर रहे हैं। उनके ओवर की पहली ही गेंद पर नमन ओझा ने स्टुअर्ट बिन्नी का कैच टपका दिया। आरसीबी को जीत के लिए 21 गेंदों में 55 रन और चाहिए।

11:27 PM: सोलह ओवर की समाप्ति पर आरसीबी का स्कोर 151/5, जीत के लिए 24 गेंदों में 57 रन की दरकार

11:23 PM: पंद्रह ओवर की समाप्ति पर आरसीबी ने 139/5 रन बना लिए हैं। उसे जीत के लिए 30 गेंदों में 69 रन और बनाने हैं।

11:21 PM: विपुल शर्मा ने सचिन बेबी को आउट कर बेंगलुरु के पांचवें विकेट का पतन किया। मोइज़ेज हेनरिक्स ने सचिन बेबी का कैच लपका। शेन वाटसन क्रीज पर मौजूद हैं।

11:13 PM: अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने ट्रेविड हेड को आउट कर बेंगलुरु को चौथा झटका दे दिया है। हेड ने आउट होने से पहले 22 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 30 रन बनाए। उन्हें युवराज सिंह ने बाउंड्री लाइन पर कैच किया। राशिद खान का आरसीबी की पारी में यह दूसरा विकेट था।

11:10 PM: बेंगलुरु को जीत के लिए 44 गेंदों में 82 रन और बनाने हैं। शेन वाटसन और ट्रेविस हेड की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।

11:06 PM: बेन कटिंग ने केदार जाधव को शानदार थ्रों पर रन आउट कर बेंगलुरु को तगड़ा झटका दिया है। केदार जाधव ने आउट होने से पहले 16 गेंदों में 4 चौकों और एक छक्के के दम पर 31 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद कप्तान शेन वाटसन क्रीज पर आए हैं। ट्रेविस हेड 18 रन बनाकर क्रीज पर दूसरे बल्लेबाज हैं।

10:59 PM: केदार जाधव 14 गेंदों में 29 रन बनाकर खेल रहे हैं। आरसीबी ने 11वें ओवर की समाप्ति पर 2 विकेट गवांकर 111 रन बना लिए हैं। उसे जीत के लिए 54 गेंदों में 97 रन और बनाने हैं।

10:50 PM: आरसीबी की पारी का 10वां ओवर मोइज़ेज हेनरिक्स कर रहे हैं। उनके ओवर की पहली गेंद बल्लेबाज की कमर की उंचाई से ज्यादा उपर होने के कारण अंपायर ने नो बॉल करार दिया है। ट्रेविस हेड ने पहली गेंद को चौका जड़ आरसीबी का स्कोर 91/2 पहुंचा दिया है।

10:48 PM: केदार जाधव ने बेन कटिंग के ओवर में शानदार छक्का जड़ आरसीबी का स्कोर 9 ओवर की समाप्ति पर 85/2 तक पहुंचा दिया है। आरसीबी को मैच जीतने के लिए 66 गेंदों में 125 रन और बनाने हैं और उसके आठ विकेट हाथ में हैं।

10:42 PM: आरसीबी ने 8 ओवर की समाप्ति पर 75/2 रन बना लिए हैं। जीत के लिए उसे 71 गेंद में 132 रन और बनाने हैं। केदार जाधव और ट्रेविस हेड की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।

10:36 PM: बेंगलुरु के विकेट दूसरे विकेट का पतन, मनदीप सिंह के बाद क्रिस गेल भी लौटे पवेलियन

10:31 PM: अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने हैदराबाद को पहली सफलता दिलायी है। उन्होंने मनदीप सिंह को 24 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। मनदीप ने 16 गेंद में 5 चौके लगाए और 24 रन बनाए।

10:28 PM: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को क्रिस गेल और मनदीप सिंह ने तेज शुरुआत दी है। आरसीबी ने बिना किसी नुकसान के 5 ओवर में 48 रन बना लिए हैं।

10:01 PM: टाइमल मिल्स ने युवराज को 62 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर आरसीबी को चौथी सफलता दिलायी। युजवेंद्र चहल ने मोइज़ेज हेनरिक्स को बाउंड्री लाइन पर सचिन बेबी के हाथों कैच आउट कराया। स्टुअर्ट बिन्नी ने शिखर धवन को आउट कर एसआरएच को दूसरा झटका दिया। कप्तान डेविड वॉर्नर 14 रन बनाकर अनिकेत चौधरी की गेंद पर पवेलियन लौट गए। उन्हें मनदीप सिंह ने कैच किया।  युवराज सिंह क्रीज पर मौजूद है। आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज एबी डीविलियर्स चोट के कारण टीम के साथ नहीं जुड़ पा हैं। विराट कोहली की अनुपस्थिति में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान शेन वॉटसन संभाल रहे हैं। आरसीबी के ओपनर केएल राहुल कंधे की चोट की वजह से पहले ही इस सीजन से ही बाहर हो चुके हैं। दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान को शामिल किया गया है। मुस्तफिजुर रहमान चोट के करण टीम में नहीं हैं।

9:58 PM: बेन कटिंग ने आखिरी ओवर में 2 छक्के जड़ 6 गेंदों में 16 रन की तेज पारी खेली। जिसके दम पर हैदराबाद ने 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए और बेंगलुरु के सामने जीत के लिए एक बड़ा लक्ष्य रखा।

9:45 PM: हैदराबाद ने 19 ओवर की समाप्ति पर 4 विकेट गवांकर 191 रन बना लिए हैं। दीपक हुड्डा और बेन कटिंग क्रीज पर हैं।

9:42 PM: टाइमल मिल्स के ओवर की दो गेंदों पर लगातार चौका और छक्का लगाने के बाद युवराज सिंह क्लीन बोल्ड होकर वापस पवेलियन लौटे।

9:39 PM : हैदराबाद का स्कोर 18वें ओवर की समाप्ति पर 180/3, युवराज 52 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

9:36 PM: युवराज सिंह ने अर्धशतक लगाया है। उन्होंने 23 गेंदों में 6 चौकों और दो छक्कों की मदद से 53 रन बनाकर खेल रहे हैं।

9:34 PM: अनिकेत चौधरी हैदराबाद की पारी का 18वां ओवर डाल रहे हैं। दीपक हुड्डा ने ओवर की पहली गेंद पर ही छक्का लगाकर उनका स्वागत किया है।

9:32 PM: सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का 17वां ओवर समाप्त, स्कोर 162/3, युवराज 47 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

9:30 PM: युवराज सिंह 22 गेंद में 47 रन बनाकर खेल रहे हैं। दीपक हुड्डा उनके साथ दूसरे बल्लेबाज हैं। हैदराबाद 161-3, टाइमल मिल्स गेंदबाजी कर रहे हैं।

9:27 PM: युजवेंद्र चहल ने अपने चार ओवर के कोटे में सिर्फ 22 रन देकर एक विकेट हासिल किया। हैदराबाद ने 16 ओवर की समाप्ति पर 155-3 रन बना लिए हैं। युवराज सिंह 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

9:21 PM: युजवेंद्र चहल ने मोइज़ेज हेनरिक्स को आउट कर आरसीबी को तीसरी सफलता दिलायी है। हेनरिक्स ने 37 गेंदों का सामना कर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेली, उन्हें सचिन बेबी ने बाउंड्री लाइन पर कैच किया।

9:18 PM: हैदराबाद ने 15 ओवर की समाप्ति पर 151/2 रन बना लिए हैं। मोइज़ेज हेनरिक्स 52 और युवराज सिंह 40 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

9:16 PM:मोइज़ेज हेनरिक्स ने  श्रीकांत अरविंद के ओवर में छक्का जड़ा है। यह इस मैच में युवराज का दूसरा छक्का है। युवराज 40 रन बनाकर खेल रहे हैं। एसआरएच का स्कोर 144/2

9:12 PM: हैदराबाद की पारी के चौदह ओवर समाप्त, स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 132 रन, युवराज 33 और मोइज़ेज हेनरिक्स 40 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

9:09 PM: युवराज सिंह 14 गेंद में 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ हेनरिक्स 38 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

9:07 PM: तेरह ओवर की समाप्ति पर एसआरएच का स्कोर 124/2, अनिकेत चौधरी की गेंद पर श्रीकांत अरविंद ने युवराज सिंह का कैच छोड़ दिया।

9:05 PM: युवराज सिंह ने अनिकेत चौधरी के ओवर में लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ हैदराबाद का स्कोर 120-2, युवराज 24 रन और हेनरिक्स 38 रन बनाकर खेल रहे हैं।

8:56 PM: स्टुअर्ट बिन्नी ने शिखर धवन को बाउंड्री लाइन पर सचिन बेबी के हाथों कैच आउट करा कर हैदराबाद को दूसरा झटका दिया। धवन ने 31 गेंदों का सामना कर 5 चौकों की मदद से 40 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद युवराज सिंह क्रीज पर आए हैं। एसआरएच का स्कोर 98-2

8:52 PM: स्टुअर्ट बिन्नी एसआरएच की पारी का 11वां ओवर कर रहे हैं। हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर का विकेट गवांकर 93 रन बना लिया है।

8:47 PM: हैदराबाद की पारी का दसवां ओवर अनिकेत चौधरी कर रहे हैं। शिखर धवन उनका सामना कर रहे हैं। अनिकेत ने डेविड वॉर्नर को आउट कर आरसीबी को मैच में एकमात्र सफलता दिलायी है।

8:43 PM: नौ ओवर खत्म, हैदराबाद का स्कोर 84/1, शिखर धवन 34, मोइज़ेज हेनरिक्स 32 रन बनाकर खेल रहे हैं।

8:38 PM: मोइज़ेज हेनरिक्स ने एसआरएच की पारी का दूसरा छक्का जड़ अपना स्कोर 27 और टीम का स्कोर 75 रन पर पहुंचा दिया है। आठ ओवर खत्म हो चुके हैं।

8:37 PM: युजवेंद्र चहल के साथ दूसरे छोर से बांए हाथ के स्पिनर ट्रेविस हेड गेंदबाजी कर रहे हैं। आरसीबी को दूसरे विकेट की तलाश है।

8:35 PM: सात ओवर की समाप्ति पर हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर का विकेट गवांकर 64 रन बना लिया है। शिखर धवन 27 और हेनरिक्स 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

8:31 PM: शिखर धवन ने शेन वाटसन के ओवर में चार चौके जड़ हैदराबाद का स्कोर 59-1 पहुंचा दिया है। वाटसन के इस ओवर में शिखर धवन ने कुल 17 रन बटोरे।

8:29 PM: आरसीबी के कप्तान शेन वाटसन एसआरएच की पारी का छठा ओवर कर रहे हैं। उनके इस ओवर की पहली दोनों गेंदों पर शिखर धवन ने चौका जड़ा है। हैदराबाद का स्कोर 50-1

8:27 PM: श्रीनाथ अरविंद आरसीबी की तरफ से पांचवा ओवर कर रहे हैं। उनकी पांचवीं गेंद पर हेनरिक्स ने चौका जड़ हैदराबाद का स्कोर 42-1 पहुंचा दिया है। हेनरिक्स 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। शिखर धवन 7 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।

8:23 PM: युजवेंद्र चहल के पहले ओवर में चार रन बने। हैदराबाद ने चार ओवर की समाप्ति पर 32-1 रन बना लिए हैं। शिखर धवन 5 और हेनरिक्स 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

8:20 PM: आरसीबी के कप्तान शेन वाटसन ने चौथे ओवर में ही युजवेंद्र चहल को गेंदबाजी आक्रमण पर लगा दिया है। युजवेंद्र चहल ने अभी तक आईपीएल में अब तक 56 विकेट लिया है। 2016 के सीजन में उन्होंने 21 विकेट चटकाए थे।

8:18 PM: टाइमल मिल्स 145 की स्पीड से गेंदबाजी कर रहे हैं। मोइज़ेज हेनरिक्स ने अनिकेत चौधरी के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ अपना खाता खोला।

8:15 PM: डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद मोइज़ेज हेनरिक्स बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए हैं। हैदराबाद का स्कोर 24/1

8:11 PM: अनिकेत चौधरी ने डेविड वॉर्नर को आउट कर एसआरएच को पहला झटका दे दिया। मनदीप सिंह ने उनका कैच लपका।

8:10 PM: अनिकेत चौधरी ने पहले ओवर की तीसरी गेंद नो बॉल कर दी, जिस पर मिले फ्री हिट पर डेविड वॉर्नर ने छक्का जड़ अपनी टीम का स्कोर 17 रन पहुंचा दिया।

8:09 PM: राजस्थान रणजी टीम के गेंदबाज अनिकेत चौधरी एसआरएच की पारी का दूसरा ओवर डाल रहे हैं। डेविड वॉर्नर ने उनके ओवर की दूसरी ही गेंद पर चौका जड़ अपनी टीम का स्कोर 11 रन पहुंचा दिया है।

8:07 PM: पहले ओवर की समाप्ति के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर बिना किसी नुकसान के 7 रन। डेविड वॉर्नर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं। शिखर धवन अभी पहली गेंद का सामना करेंगे।

8:05 PM: डेविड वॉर्नर ने टाइमल मिल्स के ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़ एसआरएच की पारी में रनों की शुरुआत की। यह आईपीएल के दसवें संस्करण का पहला चौका रहा।

8:03 PM: डेविड वॉर्नर और शिखर धवन ने सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का आगाज किया है। आरसीबी की तरफ से आईपीएल 10 के सबसे महंगे गेंदबाज रहे टाइमल मिल्स ने गेंदबाजी का आगाज किया है।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top