होली पर लिलुआ में पानी को लेकर मची त्राहि

water-scarcity.jpeg

हावड़ा : हावड़ा के निकटवर्ती लीलुआ के कई भागों में गत 21 मार्च से पानी की सप्लाई बंद हो जाने के कारन आम जनता को भारी मसक्कत  का सामना करना पड़ रहा है | जिनलोगों को रोजमरा की जरुरत के लिए  कारपोरेशन के सप्लाई वाले पानी पर निर्भर रहना परता है उनकी बदहाली का बयान कर पाना भी मुश्किल है | होली जैसे  त्यौहार पर प्रशासन की यह लापरवाही लोगो को बिलकुल रास नहीं आ रहा है और इसके खिलाफ उनके अंदर निराशा साफ झलक रही है | कारपोरेशन ने पानी की समस्या से निपटने के लिए पानी की कुछ आपातकालीन गाड़ियों भेजी है पर वो अपर्याप्त साबित हो रही है | कुछ इलाके पानी की इन गाड़ियों की पहुच से बिलकुल अछूते रह गये है |

समस्या का समाधान कब तक होगा अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है |

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top