लोकसभा 2019: नये दौर का हैशटैग# वाला चुनाव

hashtag.png

#happyholi #happydiwali जी यही है हैशटैग# सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाला नया हथियार | कोई भी चीज़ हो अगर उसको ट्रेंड करना हो तो लोग # लगा कर लिखना चालू कर देते है | आजकल इंटरनेट से जुड़ा हर व्यक्ति सोशल मीडिया पर पूर्ण रूप से एक्टिव  रहता है और ये लोग हैशटैग# से आज बिलकुल भी अनजान नहीं है | इसीलिए इन हैशटैग# से लोकसभा 2019 भी अछुता नहीं रहा है | ट्विटर हो या फेसबुक दोनों पर 2019 से जुड़े कई सारे हैशटैग#  जमकर धूम मचा रहे है |

सबसे ज्यादा ये  हैशटैग# चर्चे मे है  #MaiBhiChowkidar ,  #ChowkidarChorHai , #ChowkidarhiChorHai ,#rahulkakhandanchor  जैसे  हैशटैग# ने जमकर  धूम मचा रखी है | वैसे सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि असली चुनाव इसबार सोशल मीडिया पर ही होना है क्यूंकि लगभग 40-50 % वोटर सोशल मीडिया पर तत्परता के साथ जुड़े हुए है | अब इन हैशटैग# के जरिये कौन पार्टी वोटरों को लुभा पाती है इसका पता तो 23 मई को चलेगा |

तब तक खबरीलाल भी आपको #votekar हैशटैग#  के साथ छोड़े जायेगा | अपना बहुमूल्य वोट जरुर दे क्यूंकि वही आपका भविष्य तय करेगा | 

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top