हुगली : कोन नगर के आदर्श नगर में एक सांप द्वारा युवक को काट जाने की घटना सामने आई है। युवक की उम्र 20 वर्ष बताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार युवक झाड़ियों से हो कर गुजर रहा था। इस दौरान चंद्र गोरा प्रजाति के सांप ने उसे डस लिया। युवक को हस्पताल मे भर्ती कराया गया है |अभी उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है |
युवक को सांप ने काटा
