मायावती -अखिलेश ने दी कांग्रेस को कड़े शब्दों मे चेतवानी

akhilesh-mayawati.png

लखनऊ : कांग्रेस द्वारा सपा-बसपा के लिए 7 सीट छोरने के बाद सपा-बसपा दोनों पार्टियों ने कांग्रेस को लतार लगायी | बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस से कहा कि कांग्रेस यूपी में  पूरी तरह से स्वतंत्र है कि वह यहाँ की सभी 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करके अकेले चुनाव लड़े |

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा कि

वही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी गटबंधन के साझीदार मायावती के सुर मे सुर मिलते हुए कांग्रेस को भ्रम न फैलाने की नसीहत  दे डाली |अखिलेश यादव ने ट्वीट के कहा

अभी तक कांग्रेस पार्टी से इन बयानों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है |

Share this post

Leave a Reply

scroll to top