क्रिकेट पे भारी परा पैसा ,ऑस्ट्रेलिया ने बंगलादेश से खलेने से किया इन्कार

BCB-vs-CA.jpg

सिडनी /ऑस्ट्रेलिया : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक चोकाने वाले फैसले मे ये कहा की वे बंगलादेश के साथ होने वाली 2 टेस्ट मैच और 3 एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला रद्द करने का फैसला किया है | क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला रद्द करने का कारण प्रसारणकर्ताओं (ब्रॉडकास्टर ) की अरुचि को बताया है क्यूंकि ऑस्ट्रेलिया बंगलादेश सीरीज से उतना आर्थिक  लाभ नही होता जितना की किसी अन्य देशो के साथ हुए मैचों से होता है | क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपरिहार्य कारणों से साल 2003 से टेस्ट मैचों के लिए बंगलादेश की मेजबानी करने से टालती रही है | 2016-2017 सत्र  मे हुए  बॉक्सिंग डे  टेस्ट मे  वेस्ट इंडीज के साथ हो रहे है मुकाबलों मे  क्रिकेट एक्सपर्ट्स  और  दर्शको ने काफी अरुचि दिखाई थी | बीसीसीआई भी कई अवसरों पर बंगलादेश से खेलने से कतराती रही है |

हालांकि बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के  इस फैसले की जमकर निंदा की और कहा की क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये फैसला उन्हें अंधेरे मे रख कर लिया है और वो इसकी शिकायत आईसीसी  से करने पर विचार कर रहे है | वैसे देखा जाये तो बंगलादेश के पास ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर पहला टेस्ट जितने का सुनहरा मौका था क्यूंकि बिना स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर की ऑस्ट्रेलिया टीम को हराना उतना मुश्किल नहीं था | क्रिकेट के जानकारों के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का ये फैसला बंगलादेश के साथ उसके संबंधो मे खटास ला सकती है |

कुल मिलाजुलाकर अभी क्रिकेट पर पैसा भारी दिख रहा है |

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top