कोलकाता : गुवाहाटी में एक व्यक्ति की हत्या कर कोलकाता में छुपे अभियुक्त को पुलिस द्वारा धर दबोचा गया। अभियुक्त का नाम प्रतुल घोष है। उक्त घटना गुवाहटी थाना अंतर्गत पलटन बाजार की है। जानकारी के अनुसार अभियुक्त गुवाहाटी में एक रेस्तरां का मालिक है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पिछले लगभग 2 वर्ष पहले अभियुक्त अपने एक दोस्त के साथ मिल कर शराब पी रहा था। इस दौरान दोनों में किसी बात को लेकर बहस हो गयी। देखते ही देखते बहस ने झड़प का रूप ले लिया और अभियुक्त ने अपना आपा खोकर दोस्त की हत्या कर दी। इस मामले में लगभग एक महीने पहले अभियुक्त पर अचानक पुलिस का दबाव बढ़ने लगा और वह वहां से भाग कर कोलकाता आ पहुंचा। शुक्रवार को गुवाहाटी महानगर पहुंची और कोलकाता पुलिस की एआरएस विभाग की मदद से अभियुक्त को ई.एम. बाईपास स्थित एक नामी अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया।
कोलकाता से पकरया गुवाहाटी का हत्यारा
