नीदरलैंड के प्रधानमंत्री का भारत दौरे का कार्यकम

MRutte.jpg

नीदरलैंड के  प्रधानमंत्री मार्क रूटे 24 और 25 मई को भारत की दो दिवसीय यात्रा  की शुरूआत  करेंगे। 24 मई को,  सुबह 9 बजे उनके  भारत पहुचने  की उम्मीद है। उसके बाद वे पलाम वायुसेना स्टेशन (एएफएस) का दौरा करेंगे । प्रधानमंत्री मार्क रूटे  होटल ताज डिप्लोमेटिक  में बिजनेस प्रतिनिधिमंडल से मिलेंगे और फिर होटल आईटीसी मौर्य में क्लीन गंगा इवेंट में भाग लेंगे।

उसी दिन 12 बजे, वह हैदराबाद हाउस में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे जहां उनके  आईएसए समझौतों और प्रेस वक्तव्यों पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है। 25 मई  को कर्नाटका के गवर्नर से मुलाकात करने के बाद वे  बेंगलुरू में शेल प्रौद्योगिकी केंद्र और इसरो मे जायेंगे | रात मे लगभग  १० बजे वे  नीदरलैंड के लिए रवाना हो जायेंगे |

 

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top