पंचायत चूनाव के दौरान कुलतली में एक की मौत

wb-election.jpg

कोलकाता : पंचायत चूनाव के दिन राज्य के विभिन्न हिस्सों में हिंसा की घटना प्रकाश में आई है। दक्षिण 24 परगना के कुलतली में तृणमूल व एसयूसीआई समर्थकों के बीच हुई संघर्श में एक तृणमूल कर्मी की मौत हो गयी। मृतक का नाम आरिफ अली गाजी है। उक्त घटना मेरीगंज ग्राम पंचायत के बालीर चक इलाके की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कथित तौर पर एसयूसीआई कर्मियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस फायरिंग में एक गोली आरिफ के छाती पर लग गयी। इसके अलावा बासंती चड़ाविद्या ग्राम पंचायत कुमड़ोखाली गांव में तृणमूल व युवा तृण्मूल निर्दलीय आपस में भिड़ गये। बताया गया है कि यहा भी निर्दलीय कर्मियों ने गोलियों की बौछार की। इस घटना में बापन मंडल, दिलीप मंडल व युनिस मंडल नामक 3 तृणमूल समर्थक घायल हो गये। वहीं कैनिंग स्थित दिघिरपाड़ा ग्राम पंचायत के 130 नंबर बूथ में कांग्रेस के हाथों 3 तृणमूल समर्थक घायल हो गये। कथित तौर पर लगभग 20 कांग्रेस समर्थक उक्त इलाके में शसत्र घूम रहे थे। तभी उनलोगों ने दीपक कयाल, अजय कयाल व सुजान भुइयां पर हमला कर दिया। इसके साथ ही बासंती में तृणमूल कर्मियों के हाथों 3 निर्दलीय कर्मी घायल हो गये।

Share this post

Leave a Reply

scroll to top