कोलकाता : महानगर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से गुरुवार को एयर इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारियों ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। मिली जानकारी के मुताबिक इस बात की उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी कि उक्त शख्स दुबई से गैर कानूनी ढंग से सोना लेकर आ रहा है। यहां पहुंचते ही अधिकारियों द्वारा उसके बैगों की तलाशी ली गयी और इस दौरान तलाशी में उसके बैग से सोने के दो पन्ने बरामद किए गए। वहीं बताया गया कि बरामद किए गए सोने की कुल वजन 587.500 ग्राम रही, जिसका बाजार मूल्य 18 लाख 56 हजार 500 रुपए आंके गए हैं। बरामद सोने को कस्टम एक्ट 1962 के तहत जब्त कर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है।
एअरपोर्ट से सोना के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
