खुला ख़त डॉ कुमार विश्वास के नाम

dr-kumar-vishwas.jpg

एक फेसबुक यूजर की तरफ से डॉ कुमार विश्वास को खुला ख़त

चलो एक बार मान लेते है कि आपके साथ गलत किया गया। लेकिन एक बात आप हर बार कहते थे कि आम वोलिंटियर के साथ धोखा हो रहा है। मैंने हमेशा आपकी बातों को ध्यान से सुना, उन्हें कभी अन्यथा नहीं लिया। क्योंकि भले ही आप भी सत्ता के सिंहासन की लालसा लिए बैठे है, परन्तु आदमी आप ईमानदार है। परंतु जिस प्रकार आप पिछले 8 दिनों से चुप है, वो मुझे बहुत चुभ रहा है। मुझे लगा था कि आज नहीं तो कल आप कुछ बोलेंगे, मगर आप नहीं बोले। विश्वास जी, मेरे जीवन का अनुभव ये बताता है कि यदि इस वक़्त आप ज़ोर-शोर से बोलते तो आपके साथ गलत करने वालो को एक सीधा सन्देश जाता कि Title मिले या न मिले, शेर, शेर ही होता है। आप सबको ये साबित कर देते की, आपको केवल सत्ता की लालसा नहीं है, आप मन से क्रन्तिकारी थे और आज भी मन से क्रन्तिकारी है। मैं ये सन्देश आपको कोसने के लिए नहीं लिख रहा। मैं सिर्फ आपको याद दिला रहा हूँ कि आप क्रन्तिकारी है। भगत सिंह जिन आम लोगो के लिए लड़ रहे थे, वही आम लोग उन्हें आतंकवादी पुकारते थे। तो क्या भक्त सिंह ने अपना व्यक्तित्व त्याग दिया। नहीं, उन्होंने खुद को पकड़वाया, कोर्ट के ज़रिये आम लोगो तक ये बात पहुँचायी कि वो आतंकवादी नहीं, देश भक्त क्रन्तिकारी है। उनके इन्ही प्रयासों के चलते आज भी हर युवा खुद में भक्त सिंह की छवि देखता है। विश्वास जी कृप्या गरजिये और ऐसा गरजिये बहरों को सुनाई देने लगे। मुझे कल भी आप पर यकीन था आज भी है। हो सके तो मेरे यकीन को बनाए रखे। आपके साथ गलत हुआ है, मैं ये मानता हूँ, मगर क्रांति की राहों में जयचंदों का मिलना भी तो होगा। मैं आपके साथ हूँ। धन्यवाद

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top