आज PUBG को भारत सरकार ने बंद कर दिया इसके अलावा 117 और गेम को बंद किया गया है | PUBG मोबाइल विश्व का बहुत ही पॉपुलर गेम है जो बहुत ही युवाओं और बच्चों के द्वारा खेला जाता है |
भारत सरकार ने बताया कि पब्जी और 117 मोबाइल को इसलिए बंद किया जा रहा है क्योंकि यह सुरक्षा की दृष्टि से देश के लिए खतरा है इसके पहले भी भारत सरकार ने जून महीने में 59 मोबाइल गेम को बंद कर दिया था | जिसमें ब टिक टॉक और अली बाबा का यूसी ब्राउजर था | सूत्रों के मुताबिक यह भी जानकारी मिली है कि भविष्य में और भी बहुत सारे चाइनीस ऐप को बंद किया जाएगा |
इस डिसीजन का भारत में मिलाजुला असर पड़ा है बहुत सारे लोग यह कह रहे हैं कि अब पब्जी जो गेम बंद हो गया है इसके चलते अब उन्हें कोई दूसरा गेम ढूंढना पड़ेगा। इस गेम को खेल कर उन्हें बहुत मजा आता था और जो इन बच्चों के गार्जियन हैं उनका कहना है कि यह गेम बंद हो गया बहुत अच्छा हुआ अब बच्चे मोबाइल से निकलकर इस दुनिया को देख पाएंगे वह अपने परिवार के साथ समय बिता पाएंगे खबरीलाल के एक पत्रकार ने एक के इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से बात की तो उन्होंने बोला यह PUBG मोबाइल जो गेम है यह बंद होकर बहुत अच्छा हुआ उनका उनका दर्द कुछ ऐसा है कि बहुत सारे कस्टमर जो मोबाइल पर पब्जी गेम खेलते थे वह उन्हें बार-बार कष्ट परेशान करते थे क्योकि ping हाई हो जाता है.
ये एक ट्विटर पोस्ट देख कर आप भारतीय पेरेंट्स की ख़ुशी का अंदाजा लगा सकते हैं
Indian parents after they get to know about PUBG#pubgbanindia pic.twitter.com/GSp4o1hDIt
— Aryan Sharma (@dhotarchorr) September 2, 2020
एक PUBG प्रेमी ने अंतिम गेम खले कर उसकी बिदाई की
Last game!
See You again! If they will find a new developer
Country First🇮🇳 Jai Hind#PUBG pic.twitter.com/RdwU4IQpPz— Vikas Singh Rajput (@imVikas_Rajput) September 2, 2020