कोशिका नदी से कंकाल बरामद

हावड़ा : हावड़ा के कोशिकी नदी से एक कंकाल बराम किया गया है। उक्त घटना जगतवल्लभपुर शंकरहाटी एक नंबर इलाके के पाइकपाड़ा की है। बुधवार की दोपहर लगभग् एक बजे स्थानीय लोगों ने उक्त नदी में एक नरकंकाल देख पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को जब्त कर फॉरेंसिक टीम को सौप दिया है।

Share this post

Leave a Reply

scroll to top