TMC सांसद की वजह से 40 मिनट लेट हुई AI फ्लाइट, रूल्स मानने से इनकार

टीएमसी सांसद डोला सेन अपनी मां के साथ शुक्रवार को दिल्ली से कोलकाता जा रही थीं। (फाइल)

टीएमसी सांसद डोला सेन अपनी मां के साथ शुक्रवार को दिल्ली से कोलकाता जा रही थीं। (फाइल)

नई दिल्ली : शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ के बाद एअर इंडिया स्टाफ के साथ बुरा व्यवहार करने वाला एक और मामला सामने आया है। इस बार टीएमसी की सांसद डोला सेन की वजह से दिल्ली-कोलकाता फ्लाइट 40 मिनट की देरी से उड़ी। ऐसा कहा गया कि उन्होंने स्टाफ के साथ बहस की और एयर इंडिया के रूल मानने से मना भी कर दिया। बता दें शुक्रवार को ही एअर इंडिया ने सरकार के ऑर्डर के बाद सांसद गायकवाड़ पर लगाया बैन हटाया है। सांसद ने नहीं मानी क्रू की बात और किया हंगामा…

  – एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एअर इंडिया के स्टाफ ने डोला सेन से रिक्वेस्ट की कि वह उनकी मां की सीट इमरजेंसी एग्जिट के पास से शिफ्ट कर दें। सांसद डोला ने ऐसा करने से इनकार कर दिया और हंगामा करने लगीं।
– सांसद की मां व्हील चेयर पर थीं। रूल के मुताबिक वह एग्जिट के पास नहीं बैठ सकती थी। यही वजह थी कि क्रू ने सांसद से उनकी सीट बदलने की रिक्वेस्ट की जिसे शुरुआत में उन्होंने मानने से इनकार कर दिया।
– बता दें कि डोला सेना टीएमसी की राज्यसभा सांसद हैं। उनका कार्यकाल 18 अगस्त 2017 तक है।
– दूसरी तरफ, सांसद बाबुल सुप्रियो ने कहा- “MP थोड़े सॉफ्ट टारगेट हैं। कई बार बहुत लोग टेंपर लूज करते हैं जैसे आपका भी होता है। MPs के भी होते हैं। पूरी घटना क्या है, जानने के बाद ही कमेंट करना ठीक होगा।”
 एअर इंडिया ने कहा- डोला ने टिकट बुक कराते वक्त जानकारी नहीं दी थी
एअर इंडिया के मुताबिक, डोला ने makemytrip.com से फ्रंट रो सीट बुक कराई थीं। इन सीट के लिए ज्यादा भुगतान भी किया था। जब डोला प्लेन की तरफ जा रही थीं तब क्रू ने उनसे कहा कि व्हील चेयर पैसेंजर्स को एग्जिट गेट के पास बैठने की परमिशन नहीं होती है। जब उन्हें मना किया गया तो वह चिल्लाने लगीं और हंगामा शुरू कर दिया।
– एअर इंडिया कहना है कि डोला ने टिकट बुक कराते वक्त व्हीलचेयर की जानकारी नहीं दी।
 एविएशन मिनिस्ट्री के ऑर्डर पर एअर इंडिया ने MP गायकवाड़ से बैन हटाया
– एअर इंडिया ने शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ पर लगाया गया ट्रैवल बैन दो हफ्ते बाद हटा लिया है।
– एअर इंडिया का कहना है कि यह फैसला एविएशन मिनिस्ट्री की ओर से मिले रिटन ऑर्डर के बाद किया गया। गायकवाड़ ने गुरुवार को एविएशन मिनिस्टर को लेटर लिखकर 23 मार्च को हुई घटना पर अफसोस जताया था। बता दें कि उन पर एअर इंडिया के एक कर्मचारी को सैंडल से पीटने का आरोप था। इस घटना के बाद एअर इंडिया समेत 7 एयरलाइंस ने अपनी फ्लाइट्स में गायकवाड़ के बैठने पर बैन लगा दिया था।
 क्या है मामला?
– गायकवाड़ पर 23 मार्च को एअर इंडिया के स्टाफर को 25 बार सैंडल मारने का आरोप था। खुद उन्होंने मीडिया के सामने इसे कबूल भी किया था। माफी मांगने के सवाल पर उन्होंने कहा था, “मैं माफी नहीं मांगूगा, गलती मेरी नहीं, उनकी है। माफी उन्हें मांगनी चाहिए।”
– गायकवाड़ को एअर इंडिया समेत 7 एयरलाइन्स ने नो-फ्लाई लिस्ट में डाल रखा था।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top