UP Election 2017: वेस्ट यूपी की 73 सीटों पर प्रचार का थमा शोर, अब बोलेगा मतदाता

 

गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और हापुड़ समेत पश्चिमी उप्र के 15 जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार को वोट डाले जाएंगे।

गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और हापुड़ समेत पश्चिमी उप्र के 15 जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार को वोट डाले जाएंगे।

नोएडा : 17वीं विधानसभा के गठन के लिए 11 फरवरी को होने वाले प्रथम चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में चुनाव प्रचार का शोरगुल बृहस्पतिवार शाम थम गया। गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और हापुड़ समेत पश्चिमी उप्र के 15 जिलों के 73 विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार को वोट डाले जाएंगे। कुल 839 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

पहले चरण में कुल 1113 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। सबसे अधिक 26 प्रत्याशी आगरा दक्षिण से व हस्तिनापुर (अजा), लोनी और इग्लास (अजा) सीटों पर सबसे कम छह- छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में मुजफ्फरनगर, शामली, अलीगढ़, मथुरा, बुलंदशहर और आगरा जैसे संवेदनशील जिले शामिल हैं। केंद्रीय बलों की 826 कंपनियां तैनात की जाएंगी।

गौतमबुद्ध नगर में तीन विधानसभा

नोएडा, दादरी व जेवर हैं। नोएडा सीट पर 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। दादरी में भी 14 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जेवर में आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने के साथ ही आक्रामक प्रचार किया।

वहीं, चुनाव प्रचार समाप्त होते ही उड़न दस्ता सक्रिय हो गए हैं। प्रत्याशियों व उनके प्रचार वाहनों की निगाह रखी जा रही है। ताकि कोई चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते हुए चुनाव प्रचार न कर सके। तीनों विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन उड़न दस्ता लगातार गश्त कर रहे हैं।

शराब की ब्रिकी हुई प्रतिबंधित

चुनाव प्रचार समाप्त होने के साथ ही जिले में शराब की बिक्री पर भी रोक लग गई है। 11 फरवरी को शाम पांच बजे तक शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी। पुलिस, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है।वहीं, चुनाव अधिकारी का कहना है कि चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका है। किसी भी प्रत्याशी को अब चुनाव प्रचार करने की अनुमति नहीं है। उड़न दस्ता को सक्रिय कर दिया गया है। चुनाव प्रचार करने पर प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज होगा। प्रचार वाहन जब्त होंगे। शराब की बिक्री पर भी प्रतिबंध लागू हो गया है।

यूपी में चुनाव के सात चरण

-यूपी में पहले चरण का मतदान 11 फरवरी

-दूसरे चरण में 67 सीटों पर 15 फरवरी को मतदान

-तीसरे चरण में 69 सीटों पर 19 फरवरी को मतदान

-चौथे चरण में 53 सीटों पर 23 फरवरी मतदान

-पांचवें चरण में 52 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान

-6वें चरण में 4 मार्च को मतदान

-सातवें और आखिरी फेज में 7 जिलों में 40 सीटों पर 8 मार्च को मतदान होगा

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top