UP Elections 2017: पहले चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां पहुंची

पहले चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां पहुंची

उत्तर प्रदेश में विधानसभा के पहले चरण के लिए चुनाव में शनिवार को 15 जिलों की 73 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक होना है।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा के पहले चरण के लिए चुनाव में शनिवार को 15 जिलों की 73 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक होना है।

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में विधानसभा के पहले चरण के लिए चुनाव में शनिवार को प्रदेश के 15 जिलों की 73 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक होना है। मतदान के जरिए 2.6 करोड़ मतदाता 839 प्रत्याशियों का भाग्य तय करने वाले हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी.वेंकटेश के मुताबिक पहले चरण में भयमुक्त और निषपक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के सभी इंतजाम किए हैं। मतदान वाले जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस प्रमुखों से रिपोर्ट ली जा चुकी है। ज्यादातर बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकी हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पहले चरण में 14,514 मतदान केंद्रों के 26,823 मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर वोट डाले जाएंगे। इनमें से 3243 मतदान केंद्र और 5140 पोलिंग बूथ क्रिटिकल (संवेदनशील) चिह्नित किए गए हैं। इनके अलावा मतदान की दृष्टि से संवेदनशील 1674 मजरों को भी चिह्नित किया जा चुका है। पहले चरण के मतदान के लिए केंद्रीय बलों की 826 कंपनियां तैनात की गई हैं। केंद्रीय बलों की तैनाती बूथों पर की गई है। इनके अलावा पुलिस के 8011 सब इंस्पेक्टर, 4823 मुख्य आरक्षी और 60,289 आरक्षी भी मुस्तैद रहेंगे। पहले चरण के मतदान में मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, आगरा कैंट और आगरा दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों के 1899 बूथों पर वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल तकनीक के जरिये मतदाता यह देख सकेंगे कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का बटन दबाकर उन्होंने किस प्रत्याशी को वोट दिया है। इन बूथों के लिए कुल 2649 वीवीपैट मशीनों का इंतजाम किया गया है जिनमें आरक्षित मशीनें भी शामिल हैं। पहले चरण के मतदान में कानून और प्रशासनिक व्यवस्था की निगरानी के लिए 2268 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 285 जोनल मजिस्ट्रेट और 429 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। सुरक्षा कर्मियों और मजिस्ट्रेटों की फौज के अलावा पहले चरण के मतदान में 6651 बूथों पर कैमरे के जरिये भी निगाह रखी जाएगी। इनमें से 2362 बूथों पर डिजिटल कैमरा और 1526 पर वीडियो कैमरा के जरिये पूरे मतदान की फोटोग्राफी कराई जाएगी जबकि 2857 बूथों पर वेब कास्टिंग कराई जाएगी।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि वोट डालने के लिए निकले मतदाता मतदान केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन लेकर नहीं दाखिल हो सकेंगे। मतदान के लिए यूं तो निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों और पोलिंग बूथों पर बिजली आपूर्ति का इंतजाम किया है लेकिन सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सौर ऊर्जा का बैकअप भी रखा गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी.वेंकटेश ने बताया कि प्रमुख सचिव ऊर्जा ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि पोलिंग बूथों वाले क्षेत्रों में 72 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति रहेगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पहले चरण के मतदान के लिए मुकम्मल तैयारियां की गई हैं। बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने पहले चरण में 70 फीसद मतदान होने की उम्मीद जताई। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि पहले चरण के मतदान के लिए सभी क्षेत्रों में 95 से लेकर 98 फीसद वोटरों की मतदाता पर्चियां उनके घर पहुंच चुकी हैं। जो पर्चियां बची रह गई हैं, उन्हें सील किया जा रहा है।

पहले चरण पर एक नजर :

कुल मतदाता : 2,60,17,081

  • पुरुषमतदाता : 1,42,76,128
  • महिलामतदाता : 1,17,76,308
  • थर्डजेंडरमतदाता : 1508
  • कुलप्रत्याशी : 839
  • महिलाप्रत्याशी : 77
  • कुलइलेक्ट्रानिकवोटिंगमशीन (ईवीएम) : 26,823
  • आरक्षितईवीएम : 1683
  • कुलमतदानकार्मिक : 1,24,528
  • माइक्रोआब्जर्वर : 3910
  • जनरलआब्जर्वर : 62
  • व्ययप्रेक्षक : 19
  • पुलिसआब्जर्वर : 10
  • मतदानकार्यमेंलगेहल्केवाहन : 6525
  • मतदानकार्यमेंलगेभारीवाहन : 7083

 

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top