पश्चिम बंगाल पंचायत इलेक्शन 2018 लाइव अपडेट

wb-election.jpg

पंचायत इलेक्शन आज पश्चिम बंगाल के कई जगहों पे हो रहा है | इन चुनावो को 2019 लोकसभा चुनावों का सेमिफाइनल माना जा रहा है | कई जगह से मारपीट और बोमबाज़ी की दुर्घंटना की खबरे आ रही है | पक्ष और विपक्ष एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है |

अपडेट १ :

कुछ देर पहले एक विडियो वायरल हुआ है जिसमे भाजपा समर्थक के तौर पर सुजीत कुमार दास की पहचान होने के बाद उन्हें पश्चिम बंगाल के मंत्री रबिंद्र नाथ घोष ने कूच बिहार के बूथ नंबर 8/12 में पुलिस के सामने थप्पड़ मार दिया |

अपडेट २:

पांसकुरा मे छिटपुट कई हिंसक घटना सामने आई है वहा रानीहाटी मे बम मारने की घटना सामने आई है  वही केशपुर के 34 नंबर ब्लाक मे बम और तीर से हमला कर दुविधा पैदा करने की कोशिस की जा रही है | गोबिंदोपुर मे मतदाताओं को मारने पीटने  की खबर सामने आ रही है |

अपडेट ३ :

चुनावी हिंसा मे एक छात्र समेत अब तक 6 लोगो की जान गयी | छात्र की पहचान सुजीत प्रामाणिक के रूप मे की गयी है | 

अपडेट 4:

बिरपारा मे  बूथ कैप्चरिंग के बाद हुई  हिंसा मे  पांच स्थानीय पत्रकार घायल हो गए है 

अपडेट 5:  12:50 PM

भाजपा के एक महिला उम्मीदवार को 24 उत्तर परगना जिले के कदंबगाची के दत्तापुकुर इलाके में बूथ में कथित रूप से पीटा गया था जब वह बूथ में प्रवेश करने की कोशिश कर रही थी। असमाजिक तत्वों  ने  उसे “मारने की धमकी भी दी”।

अपडेट 6:  12:56 PM

डेरेक ओ ब्रायन ने चुनावी हिसा के लिए बीजेपी सीपीआई(एम ) को ठहराया जिम्मेदार

अपडेट 7 : 1:43

एक टीएमसी कार्यकर्ता को नदिया के नाकाशीपारा में कथित रूप से गोली मार दी गयी । वह एक मतदान केंद्र से लौट रहा था  इसीके साथ  चुनावी हिंसा मे मरनेवालों की संख्या 7 पर पहुच गयी | 

अपडेट 8: 2:15 PM

हाउर अंचल मे नोराई कुमारपुर बूथ कब्ज़ा कर तालाब मे फेकने की घटना सामने आयी है |

अपडेट 9: 2:20 PM

मुर्शिदाबाद में टीएमसी और कांग्रेस समर्थकों के बीच संघर्ष  की खबर सामने आई है | राज्य भर मे हिंसा भयावह रूप लेते जा रही है |

अपडेट 10: 2:25 PM

अभी तक 41% लोगो ने मतदान किया है | शाम मे इसमें तेजी आने की उम्मीद है | 

अपडेट 11 : 3:00 PM

मुर्शिदाबाद में 44 और 45 नंबर  के बूथों पर अज्ञात लोगों द्वारा गनपॉइंट पर मतपत्रों को लुटने की घटना सामने आई है  | 

अपडेट 12 : 3:10 PM

नंदीग्राम में हुए चुनावी हिंसा मे दो लोगों की मौत हो गई, मारे गये लोगो की पहचान अपु मन्ना और जोगेश्वर घोष के रूप मे की गयी है ये सीपीआईम के कार्यकर्ता थे | इसीके साथ  चुनावी हिंसा मे मरनेवालों की संख्या 10 पर पहुच गयी | 

अपडेट 13 : 4:00 PM

जंगरा  में एक पुलिस वैन को तहस नहस  कर दिया गया और हबरा में भी  पुलिस पर हमला किया गया है ।

अपडेट  14 : 4:40 PM

तेहट्टा में तृणमूल और बीजेपी के बीच संघर्ष मे एक मतदाता की  जान चली गयी | मारे गये व्यक्ति की पहचान कृष्नापदा दर्केर के रूप मे हुई है |

अपडेट 15 : 5:25 PM

सीपीआई (एम)  का राज्य चुनाव आयोग के दफ्तर के  बाहर प्रदर्शन | बिमान बोस ने कहा चुनाव एक प्रलोभन में बदल गया है क्योंकि कोई नियम नहीं माना गया  है । पुलिस सुरक्षा को मजबूत नहीं कर सका। यही कारण है कि हम समाधान खोजने के लिए चुनाव आयोग से बात करने आए हैं| 

अपडेट 16 : 5:35 PM

गृह मंत्रालय ने राज्य में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा की घटनाओं के बारे में पश्चिम बंगाल सरकार से  रिपोर्ट मांगी ।

अपडेट 17 : 6:00 PM

चुनावी हिंसा मे अब तक 12 लोगो के मारे जाने की पुष्टि की गयी है |

लाइव अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ

 

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top