अस्पताल में हंगामा करने के आरोप में 7 गिरफ्तार

images-23.jpeg

कोलकाता : बागुइआटी थाना इलाके में स्थित एक अस्पताल में हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना की शिकायत उक्त अस्पताल के असिस्टेंट ऑपरेशन मैनेजर सतीर्थ घोष ने की है। उन्होंने शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम अचानक पुलक मजुमदार नामक एक व्यक्ति लगभग 8 लोगों के साथ अस्पताल पहुंचकर हंगामा करने लगा। उसने अस्पताल प्रबंधन के लोगों से गाली-गलौज की तथा दरवान से बदसलूकी भी की। वहीं आरोप है कि उनलागों ने आईसीसीयू वार्ड में पहुंचकर वहां लगे कांच के दरवाजों को तोड़ने की कोशिश की। उनकी इस बदसलूकी के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शिकायत के आधार पर पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अभियुक्तों से इस घटना को अंजाम देने के पीछे के कारण पता लगा रही है।

Share this post

Leave a Reply

scroll to top