कोलकाता : विधाननगर इलाके से गाड़ी की चोरी के आरोप में रिंटू मज्ाुमदार (18) व रित्विक मज्ाुमदार (18) नामक 2 किशोर को गिरफ्तार किया गया है। लिखित शिकायत में पीड़ित ने पुलिस को बताया कि गत शनिवार की सुबह जब वे सो कर उठे तो देखा घर के बाहर खड़ी उनकी गाड़ी गयब है। दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने कारूवाई श्ाुरू की। इस दौरान सीसीटीवी खांगाला गया और शिकायतकर्ता के नौकरों से भी पूछताछ की गयी। ग्ाुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर अभियुक्तों को नदिया जिले के रानाघाट थाना अंतर्गत कपर्स कैंप से गिरफ्तार किया गया।
चोरी के आरोप में 2 किशोर गिरफ्तार
