
एप से पेमेंट करने पर सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों जैसे मास्टरकार्ड और वीसा को दी जाने वाली फीस भी नहीं लगेगी।
नई दिल्ली, एजेंसी। कैशलेस इकोनॉमी को ब़़ढावा देने के लिए केंद्र सरकार आधार पेमेंट एप ला रही है। इसके तहत आधार कार्ड के जरिए पेमेंट किया जा सकेगा। आईडीएफसी बैंक, यूआईडीएआई और राष्ट्रीय भुगतान निगम ने इस एप को बनाया है, जिसे रविवार को लॉन्च किया जा सकता है। इस एप से एटीएम के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे प्लास्टिक कार्डो या प्वाइंट ऑफ सेल मशीनों की जरूरत नहीं प़़डेगी।
बड़ी बात यह है कि एप से पेमेंट करने पर सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों जैसे मास्टरकार्ड और वीसा को दी जाने वाली फीस भी नहीं लगेगी।
खास बातें –
- आधार एप से डिजिटल पेमेंट करने पर डेबिट कार्ड या पेटीएम की तरह कोई एमडीआर चार्ज नहीं देना होगा।
- दूरदराज और ग्रामीण इलाकों को इसका फायदा मिलेगा।
- एंड्रॉइड फोन में एप डाउनलोड कर इसे इस्तेमाल किया जा सकेगा।
- अब तक 40 करोड़ आधार बैंक खातों से जोड़ दिए गए हैं।
दुकानदारों को यह करना होगा
- एंड्राइड मोबाइल फोन में आधार कैशलेस मर्चेट एप डाउनलोड करना होगा।
- स्मार्टफोन को एक बायोमेट्रिक रीडर से कनेक्ट करना होगा।
- इस रीडर की कीमत करीब 2000 रुपए है।
- ग्राहक को यह करना होगा आधार पेमेंट एप डाउनलोड कर अपना आधार नंबर डालना होगा।
- भुगतान के लिए अपनी बैंक का चयन करना होगा।
- दुकानदार के पास मौजूद बैंक का चयन करने के बाद उसे बायोमीट्रिक स्कैन करना होगा।
- आधार नंबर और पासवर्ड डालने के बाद दुकानदार को निर्धारित राशि का भुगतान किया जा सकेगा।