कोलकाता : कवि सुभाष डाउन मेट्रो ट्रेन में आग लगने की अफवाह से भगदड़ मच गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दमदम मेट्रो स्टेशन से आ रही ट्रेन जैसे ही टालीगंज मेट्रो स्टेशन से रवाना हुई वैसे ही मेट्रो लाइन में गड़बड़ी हो गयी। इस कारण एक उलझन उतपन्न हो गयी और ट्रैन अचानक नेताजी मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने के दौरान रुक गयी। सूत्रों के अनुसार मेट्रो ट्रेन के रुकते है बोगी में धुंआ भर गया और यात्रियों को लगा कि ट्रेन में आग लग गयी है। इससे उनमें दहशत फैल गयी। इस दौरान यात्रियों ने मेट्रो ट्रेन की बोगी में लगी खिड़कियों के शिशे तो तोड़ दिया। इसके साथ ही मेट्रो ट्रेन से निकलने के बाद उग्र यात्रियों ने कथित तौर पर ट्रेन में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। मेट्रो रेलवे की वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी इंद्राणी बनर्जी ने कहा कि रात के लगभग 9.30 बजे जैसे ही डाउन मेट्रो ट्रेन नेजानी मेट्रो स्टेशन पहुंचने वाली थी वैसे ही पावर ट्रिप हो गया। लगातार दो बार पावर ट्रिप होने की वजह से ट्रेन वहीं रुक गयी और ट्रेन की केवल 2 बोगियां है प्लेटफार्म तक पहुंच पाई। खबर मिलते ही मोटर मैन ने मेट्रो स्टेशन पर सूचना दी। इसके तुरंत बाद जब मेट्रो रेलवे के कर्मी यात्रियों को मेट्रो से निकालने गए तो उन्होंने देखा कि सभी उग्र हो गए हैं और मेट्रो ट्रेन की खिड़कियों में तोड़फोड़ की गयी है। इसके बाद मेट्रो ट्रेन की दो बोगियों के 3 दरवाजों को खोल कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा कि उक्त ट्रेन के पीछे 4 अन्य डाउन ट्रेनें भी थीं जिन्हें वापस अप ट्रैक पर लेजाया गया। वहीं दूसरी ओर यात्रियों का कहना है कि नेताजी मेट्रो स्टेशन पहुंचने से पहले 2 बार जोरदार धमाका हुआ और ट्रेन अचानक रुक गयी। बोगी में धुंआ भर गया और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। यात्रियों ने आरोप लगाया कि धमाका होने के बावजूद ड्राइवर ने ट्रेन को नहीं रोका और उसे स्टेशन की ओर ले गया। लोगों का कहना है कि इस घटना से उनकी सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया थे।
मेट्रो ट्रेन में आग लगने की अफवाह, भगदड़
