हावड़ा : लिलुआ के वार्ड नं 63 के आदर्श तरुण संघ की और से काली पूजा पंडाल का खूंटी पूजा की गयी। इस मौके पर धर्मेंद्र सिंह ,पार्षद शोभा देवी मौर्या, कैलाश मिश्र, रामदास मौर्या, प्रदीप मिश्र व अन्य लोग उपस्थित थे।
यहाँ हम बताते चले क़ि पिछले कई वर्षों से धूमधाम से काली पूजा मनाया जा रहा है।
लिलुआ के वार्ड 63 मे खूंटी पूजा
