मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी (16 अक्टूबर) 68 साल की हो चुकी हैं। रविवार को उनके बर्थडे के मौके पर पार्टी ऑर्गनाइज की गईं। अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, पूनम सिन्हा, पुनीत इस्सर समेत बॉलीवुड के कई सेलेब्स हेमा की पार्टी में शामिल हुए। हेमा की बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल पति भरत तख्तानी के साथ नजर आईं। हालांकि, हेमा के पति और एक्टर धर्मेंद्र पार्टी से नदारद रहे। देओल परिवार का कोई भी मेंबर इवेंट में शामिल नहीं हुआ। जब धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं हेमा…
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी कई रुकावटों और परेशानियों के दौर से गुजरने के बाद 1979 में हुई थी। हेमा से शादी करने का फैसला लेते वक्त धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे। उनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है। धर्मेंद्र ने हेमा से तब शादी की जब उनकी बड़ी बेटी की शादी हो चुकी थी और बेटे सनी देओल फिल्मों में आने की तैयारी कर रहे थे। दोनों का परिवार इस शादी के खिलाफ था। खासकर सनी तो पिता के इस कदम से बेहद नाखुश थे। प्यार और परिवार के बीच संतुलन बैठाते हुए धर्मेंद्र ने धर्म बदलकर हेमा से शादी की थी।
सनी-बॉबी से अब भी हैं हेमा की दूरियां
धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के दोनों बेटों सनी और बॉबी देओल के रिश्ते आज भी सौतेली मां हेमा मालिनी और उनकी बेटियों (ईशा और अहाना) से सामान्य नहीं हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि न तो रक्षा बंधन के दौरान कभी इस तरह की खबर आई कि सनी और बॉबी ने ईशा और अहाना से राखी बंधवाई और न ही वे अपनी सौतेली बहनों की शादी में शरीक हुए। हालांकि, उन्होंने कभी खुलकर हेमा के बारे में कुछ नहीं कहा।
हेमा के बर्थडे में पहुंचे अमिताभ-शत्रु, नहीं दिखे धर्मेंद्र और उनके फैमिली मेंबर्स
