पोर्ट लुईस (मॉरीशस),19 अगस्त : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को मॉरीशस में महात्मा गांधी संस्थान (एमजीआई) में ‘पाणिनी भाषा प्रयोगशाला’ का उद्घाटन किया। भारतीय सरकार द्वारा दी गई प्रयोगशाला, मॉरीशस में भारतीय भाषाओं को पढ़ाने में एमजीआई की मदद करेगी।
सुषमा स्वराज ने मॉरीशस में पाणिनी भाषा प्रयोगशाला का उद्घाटन किया
