हावड़ा : हावड़ा में एक रेलवे कर्मी की अस्वाभाविक मौत के बाद इलाके में उत्तेजना फैल गयी| मृतक का नाम विकाश घोष है। उक्त घटना बी. गार्डन थाना इलाके की है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मृतक की पत्नी पापिया घोष व उसके प्रेमी राजा पोद्दार ने मिल कर उसकी हत्या की है। इस वाक्या से स्थानीय लोग इतना भड़क गये कि मृतक के घर पहुंचे राजा की उनलोगों ने जम कर पिटाई कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसका उद्धार किया। वहीं लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि पापिया व उसके प्रेमी दोनों की नजर विकाश के जयदाद पर थी जिस वजह से उसे हमेशा प्रताड़ित किया जाता था। पुलिस अभियुक्त पत्नी व उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
रेलवे कर्मी की अस्वाभाविक मौत, उत्तेजना
