बेलूड़ रोड में डकैती की योजना बनाते 9 गिरफ्तार

crime.jpg

हावड़ा : बेलूड़ थाना इलाके बेलूड़ रोड में डकैती की योजना बनाते 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के नाम लोहा सिंह, हैदर अली, जुम्मन, बोरो संजय, कालू, संजय, राजा दास और संजू बताये गये है  । इनके पास से लोहे  का रॉड, चॉपर, सहित अन्य सामान मिला है। पुलिस के अनुसार बुधवार की देर रात पुलिस अधिकारियों को सुचना मिली की कुछ लोग बेलूर रोड की एक फैक्ट्री में डकैती करने के उद्देश्य से एकत्रित हुए है। इसके बाद ही पुलिस ने सभी को रंगेहाथ पकड़ लिया। गुरुवार को सभी को अदालत में पेश किया गया जहाँ से सभी को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

Share this post

Leave a Reply

scroll to top