स्कूली बच्चोें को मुफ्त में दिखाया गया आईपीएल मैच

pride.jpg

हावड़ा : सर्वोदय राष्ट्रीय एकता मंच व प्राइड की संयुक्त तत्वावधान में लिलुआ के सरकारी स्कूलों के् कुछ छात्रों को शनिवार को इडन गार्डन में खेले गए आईपीएल मैच को दिखाया गया। सर्वोदय राष्ट्रीय एकता मंच के अध्यक्ष त्रिभुवन मिश्र ने सभी छात्रों को आंदोलन आश्रम से रवाना किया। प्राइड के अध्यक्ष सूरज सिंह अपनी  जिम्मेदारी पर छात्रों को मैदान में ले गए और फिर उन्हें वापस लाया। क्रिकेट मैच देखने के बाद सभी बच्चे काफी उत्साहित थे।

Share this post

Leave a Reply

scroll to top