कोलकाता : टॉलीगंज इलाके में कंटेनर की टक्कर से रेल ब्रिज हाइट गार्ड टूट गया। उक्त घटना देशप्राण सासमल रोड की है। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार से आ रही 18 पहिया वाली ट्रक ने हाइट गार्ड को एकाएक टक्कर मार दी जिससे वह आधा टूट कर लटक गया। पुलिस के अनुसार ट्रक खिदिरपुर से टॉलीगंज की ओर जा रही थी। वहीं दूसरी ओर रविवार की सुबह घटी इस घटना के कारण टालीगंज जाने वाली लेन पर कुछ समय के लिए वाहनों की आवाजाही बंद कर सभी वाहनों को राशबिहारी से डाइवर्ट किया गया।
सड़क दुर्घटना में रेल ब्रिज हाइट गार्ड टूटा
