हावड़ा : काँच ही बांस के बहंगिया बहँगी लचकत जाये… इन दिनों हावड़ा शहर के हर गली मुहल्ले में यह गीत सुनाई दे रही है। इन दिनों हावड़ा शहर मिनी बिहार मे तब्दील हो गया है । सोमवार को खरना के अवसर पर छठव्रतियों ने पहला पूजा के बाद सभी लोगों मे खीर व रोटी बांटे । मंगलवार को पहले अर्घ्य के दौरान डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दी जाएगी। शहर के विभिनन छठ घाटों पर सुरक्षा व साफ सफाई की व्यवस्था की गयी है। लिलुआ मे कई सामाजिक संस्थाओ की और से लोगों मे पूजन सामाग्री वितरित की गयी।
आज छठ पूजा का पहला अर्घ्य, खरना मे भक्तिमय हुआ हावड़ा
