घूस की मांग, मरीज को गंवानी पड़ी जान

death.jpg

कोलकाता : महानगर के भवानीपुर इलाके में स्थित एक नामी न्यूरोसाइंस के निजी अस्पताल में घूस न दे पाने की वजह से एक मरीज को अपनी जान गंवानी पड़ी। मृतक का नाम अमित मंडल है। घटना के संबंध में घूस की मांग करने वाले स्टोर कीपर पलास दत्ता को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार गत 25 जनवरी को अमित उक्त अस्पताल में भर्ती हुआ था। डॉक्टरों ने बताया था कि अमित सेरेब्रल एन्यूरिजम नामक बीमारी से ग्रस्त है। इस बीमारी में ब्रेन की किसी आर्टरी में सुराख हो जाती है और वहां से रक्त का लगातार रिसाव होता रहता है। डॉक्टरों ने मरीज को बताया था कि इस बीमारी की इलाज के लिए स्टेंट, 10 पीस क्वायल व डिस्पोजेबल की जरूरत होगी जिसकी कीमत लगभग 7 लाख रुपये है। सूत्रों के अनुसार स्टेंट की कीमत बहुत ज्यादा होती है और हमेशा अस्पतालों में उपलब्ध नहीं होती। इसे स्वास्थ्य दफ्तर से विशेष मांग पर मंगवाया जाता है। मरीज के परिजनों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार उनलोगों ने स्वास्थ्य दफ्तर के नाम एक ज्ञापन लिख कर अभियुक्त स्टोर कीपर को सौंपा। आरोप है कि स्टोर कीपर ने उस ज्ञापन को स्वास्थ्य दफ्तर को सौंपने की बजाय अपने पास रख दिया और मरीज के परिजनों से घूस के तौर पर रुपये की मांग की। इस क्रम में ज्ञापन स्वास्थ्य दफ्तार नहीं पहुंच पाया और समय पर इलाज न होने की वजह से मरीज की मौत हो गयी।

Share this post

Leave a Reply

scroll to top