सलामी बल्लेबाज़ के रूप मे ही चलते है रोहित शर्मा

rohit-sharma.jpg

आईपीएल के 11 वे संस्करण मे मुंबई इंडियन्स  छटवे  स्थान पर संघर्ष करते हुए दिख रही है |  मुंबई इंडियन्स की बल्लेबाज़ी पिछले आईपीएल के मुकाबले काफी कमजोर दिख रही है | इस बल्लेबाज़ी को मजबूती प्रदान करने के लिए रोहित शर्मा ने मिडिल आर्डर मे खेलने का फैसला किया लेकिन ये फैसला उनकी टीम पर उल्टा साबित हुआ | मुंबई इंडियन्स ज्यादातर मैचों  मे अच्छे शुरुआत से वंचित रही वही उनके कप्तान रोहित शर्मा का भी बल्ला खामोश रहा जिसका पूरा असर टीम के प्रदशन पर पडा | मुंबई इंडियन्स ने  कैरिबियन विष्फोटक बल्लेबाज़  एविन लेविस को बतौर सलामी बल्लेबाज़ इस्तेमाल किया जिन्होंने  अब तक खेले गये मैचों  मे  0(2),29(17),48(28),65(42),0(1),5(9),47(43) के स्कोर बनाये है वही रोहित शर्मा का बल्ला भी मिडिल आर्डर मे खेलते हुए खामोश रहा उन्होंने अब तक खेले गये मैचों  मे  15(18),11(10),18(15),94(52),0(1),2(6),56(33),0(1) के स्कोर बनाये | आदित्या तारे जिन्हें मुंबई इंडियन्स की टीम ने आईपीएल के पिछले संस्करणों मे बतौर सलामी बल्लेबाज़ इस्तेमाल किया और उनका प्रदर्शन भी उम्दा रहा था  वे अब  एविन लेविस जैसे बड़े नामों के सामने खो जा रहे है |

जब जब रोहित ने बतौर  सलामी बल्लेबाज़ मुंबई इंडियन्स के लिए खेला उनकी टीम का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है  तो अब ये देखें वाली बात  होगी की क्या आने वाला मैचों मे रोहित शर्मा फिर बतौर सलामी बल्लेबाज खेलेंगे |

Share this post

Leave a Reply

scroll to top