कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मो. शमी की पत्नी हसीन जहां द्वारा अपने पति व ससुरालवालों पर लगाए गये संगीन आरोपों की जांच की जा रही है। इस मामले में कोलकाता पुलिस की एक टीम यूपी के अमरोहा स्थित मो. शमी के घर पूछताछ करने पहुंची। पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार को अमरोहा पहुंची पुलिस ने कई लोगों के बयाद दर्ज किये। बताया जा रहा है कि हसीन ने लिखित शिकायत में जिनके नाम दिये थे उनमें से शमी की मां अंजुम आरा, शमी की बहन शमा परवीन व शबीना अंजुम से पूछताछ की गयी। इसके साथ ही हसीन के पक्ष के गवाहों मो. शाकिर पास, मो, हसनैन व मो. इमरान जयनगर के बयान भी रिकॉर्ड किये गये हैं।
शमी के घर पहुंची कोलकाता पुलिस
