अविश्वास प्रस्ताव पर नरेन्द्र मोदी द्वारा बोली गयी कुछ मुख्य बातें

narendra-modi-sansad.jpg

अविश्वास प्रस्ताव पर नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष द्वारा उठाये गये सारे प्रशनों के जवाब दिए  | नरेन्द्र मोदी  के द्वारा बोली गयी कुछ मुख्य  बातें

1.हमने काले धन के खिलाफ लड़ाई छेड़ी है, और ये लड़ाई रुकने वाली नही है, और मैं जानता हूँ इसके कारण कैसे कैसे लोगों को परेशानी हो रही है, वो घाव अभी भी उनके भर नही रहे हैं, ये तो आपके व्यवहार से हमें पता चलता है|

2.बैंकों में सुधार के लिये बहुत सारे नीतिगत निर्णय लिये, जो देश की अर्थव्यवस्था को आने वाले वर्षों में मदद पहुंचायेंगे, 50 करोड़ से ज्यादा सभी NPA एकाउंट की समीक्षा की गयी है, इनमें विलफुल डीफॉल्टर्स और फ्रॉड की संभावना का आकलन किया जा रहा है|

3. कांग्रेस के लोग ऐसे बुद्धिमान है कि दुनिया में इंटरनेट बैंकिंग आने से पहले भारत में फोन बैंकिंग शुरु हुआ, इसका कमाल था कि चहेते लोगों को खजाना लुटा दिया गया, लोन को चुकाने के लिये लोन दो, उसे चुकाने के लिये और लोन दो, और देश NPA के जंजाल में फंस गया|

4.ढाई लाख से ज्यादा शैल कंपनियों को हमने ताला लगा दिया, और भी करीब 2 लाख कंपनियां आज भी नजर में है, कभी भी उन पर ताला लगने की संभावना बनी हुई है, बेनामी संपत्ति का कानून सदन ने पारित किया, और मुझे खुशी है कि अब तक 4 से 4.5 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली गई है |

5.18,000 गांवों में बिजली पहुंची, ये काम पहले भी सरकारें कर सकती थी, 18,000 गांवों में 15,000 गांव पूर्वी भारत के, और उन 15,000 में भी 5,000 गांव पूरी तरह नॉर्थ ईस्ट के, लेकिन ये लोग नही करते थे, क्योंकि ये इनके वोट गणित में फिट नही होते थे|

6.क्या कारण है कि कांग्रेस के कालखंड में LED बल्ब ₹350 से ₹450 में बिकता था, आज वो LED बल्ब ₹40 से ₹45 में पहुंच गया, 100 करोड़ LED बल्ब आज बिक चुके हैं, 500 से ज्यादा अर्बन बॉडीज में 62 लाख से ज्यादा LED बल्ब स्ट्रीट लाइट में लग चुके हैं |

7.जो लोग देश की जनता की ताकत को कम आंकते थे, उनको जनता ने करारा जवाब दिया, अकेले BHIM ऐप और मोबाइल फोन से एक महीने में 41,000 करोड़ का ट्रांजेक्शन, ये हमारे देश के नागरिक आज कर रहे हैं |

 

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top